WhatsApp New Feature Rollout: Video Call में Screen Sharing और Landscape Mode

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने हाल ही में दो नए Feature जोड़े हैं जो Users को Video Call के दौरान और भी बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। इनमें Screen Sharing और Landscape Mode शामिल हैं। Screen Sharing Feature की मदद से Users Video Call के दौरान अपने Device की Screen को दूसरे Users के साथ Share कर सकते हैं। इस फीचर में WhatsApp Users को अपने Contact List में शामिल लोगो के साथ Documents, Photos और अपने Shopping Cart को Share करने की Permission देता है।

इसके साथ ही, Video Call करते समय आप Mobile को Landscape Mode पर भी Use कर सकेंगे। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp Microsoft Meet, Google Meet और Zoom के साथ-साथ Apple के Face Time सहित Traditional Video Conferencing App को टक्कर दे रहा है।

Meta की CEO mark Zuckerberg ने WhatsApp के संबंध में Facebook और अन्य Social Media Platforms के माध्यम से जानकारी साझा की। उन्होंने Facebook पर एक पोस्ट में इस बारे में बताया, ‘हम WhatsApp पर Video Call के दौरान आपकी Screen Share करने के Feature को Add कर रहे हैं। Mark ने अपनी Post के साथ एक Screenshot भी साझा किया है, जिसमें वे खुद एक Video Call पर दिखाई दे रहे हैं।

ALSO READ| Tesla New CFO Vaibhav Taneja: 7 साल से कर रहे हैं Elon Musk की Company में काम.

Screen Sharing Feature कैसे काम करेगा (WhatsApp New Feature)

WhatsApp का ये नया Feature Users को Video Calling के दौरान Camera Switch Option के बगल में मिलेगा। इस Feature का उपयोग तभी किया जा सकेगा, जब Users WhatsApp को अपनी Screen को Share करने की Permission देंगे। साथ ही, Users को कभी भी Screen Share को रोकने का Option भी  होगा।

आपको Video Call के दौरान Screen Sharing वाले Option पर Tap करना होगा। जब आप Screen Sharing वाले Option पर Tap करेंगे तब आप के पास WhatsApp में एक Warning Message Display होगा। फिर आपको ‘Start Now’ button पर Tap करना होगा। इसके बाद आप अपनी Screen को दूसरे Users के साथ Share कर सकते है।

WABetaInfo ने इससे पहले अपनी Report में बताया था कि WhatsApp Beta Version 2.23.11.19 में Video Sharing के दौरान Screen Sharing Feature Test कर रहा है, जिसके जरिए वह Calling Experience को बेहतर करना चाहता है।

Screen Sharing Feature का इस्तेमाल करने से Video calls End-to-End Encrypted नहीं रहेगी

इस Feature कि खास बात यह है कि WABetaInfo ने एक Screenshot Share किया है उसमें लिखा है कि इस Feature को Use करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे Users के साथ Share करेंगे उसे WhatsApp भी Access कर सकेगा। इसमें Password, Payment details, Photo, Message और Audio शामिल हैं। इसका मतलब है कि इस नए Feature का उपयोग करने से Video calls End-to-End Encrypted नहीं रहेगी।

नहीं दिखेगा WhatsApp Group में आपका Phone Number

जल्द ही WhatsApp  में  ‘Phone Number Privacy’ Feature मिलने वाला है। इस Feature से WhatsApp Group में कोई भी आपका Number नहीं देख पाएगा। फिलहाल इस Feature को सिर्फ कुछ Beta Users के लिए Available कराया गया है। Testing के बाद जल्द ही इस Feature को अन्य Users भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

WABetaInfo की Report के अनुसार, ‘Phone Number Privacy’ Feature को दोनों Operating System (Android और iOS) के लिए Roll Out किया है। अगर आप इस Feature का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप को इसके  Latest Beta Update को Install करना होगा। Update के बाद Users को Community में  ‘Phone Number Privacy’ नाम से एक नया Option मिलेगा।

केवल ये लोग ही देख सकेंगे आपका Phone Number

Report में बताया गया है कि  ‘इस Feature को Enable करने के बाद Users का Phone Number सिर्फ Community Admin और उन लोगों को दिखाई देगा, जिनके पास उसका Number Contact List में Save है। हालांकि, ये Privacy Feature सिर्फ Group के Members पर लागू होगा, Group Admin का Number सभी को दिखाई देगा।

ALSO READ| MG Comet EV Special Gamer Edition Launch.