How to Recover Deleted Pictures From Your Phone: फोन से डिलीट हुई Photo को कैसे रिकवर करें

How to Recover Deleted Pictures From Your Phone: साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आपसे गलती से Phone में Store की गई Photo और Video Delete हो गए होंगे। इसके बाद आपको अपने ऊपर काफी झुंझलाहट आई होगी और Delete हुए Photo और Video को आप Recover नहीं कर सके होंगे. लेकिन अब, अगर ऐसा कुछ होता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको Phone से Photo और Video Delete होने पर उन्हें वापस पाने (How to Recover Deleted Pictures From Your Phone) का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको केवल कुछ आसान Steps Follow करने होंगे।

Phone में होता है एक Special Folder (How to Recover Deleted Pictures From Your Phone)

कई लोगों को इस बारे में ज्ञान नहीं होता कि Android Smartphone में Gallery App के तहत एक खास Folder मौजूद होता है जो Trash Bin/ Recently Deleted Folder के नाम से मिलता है, जिसमें वे सभी Photo और Video होते हैं जो Phone से Delete हो जाते हैं। इस फोल्डर में पिछले 30 दिनों में जो भी Photo या Video Delete होती हैं, वो सभी मौजूद होंगी. यह Data केवल 30 दिनों तक Store होता है। इसलिए, अगर आप अपने फोन से डेटा को हटा देते हैं, तो भी आप उसे 30 दिनों तक वापस प्राप्त कर सकते हैं।

ALSO READ| New Smartphone Tips: नए स्मार्टफोन के साथ इस बड़ी गलती से बचें, E-mail लॉगिन के समय ध्यान दें!

  • Gallery App Open कीजिए
  • अब आपके अपने Android Smartphone के आधार पर यह Check करना होगा कि Trash Folder या Recently Deleted Folder कहां पर है। जैसे कि Realme UI/Color OS Smartphone में Recently Deleted के तौर पर एक Section है। OneUI में Recycle Bin है और MIUI में Trash Bin है।
  • Trash Folder देखने के बाद उसको Select कीजिए।
  • यहां पर आपको अपनी सभी Delete की गई Photo और Video मिलेंगी। आपको बस उसको Select करना है, जिसे आप Recover करना चाहते हैं और Recover को Select कीजिए या इस प्रकार से मौजूद कुछ और को Select करना है।
  • Recover होने के बाद Photo-Video अपनी पहले वाली Location पर आ जाएंगे.

Google Photos Check कीजिए

कुछ Smartphone, जैसे कि Motorola, Micromax, और Nokia जैसे जिनमें Pure Stock Android Operating System होता है, उनमें Default Gallery App के रूप में Google Photos उपलब्ध होता है। इसमें वो सभी Photo और Video दिखाए जाते हैं जो Delete हो जाते हैं। अगर आपको ऐसे Photo या Video को Recover करना होता है, तो आप Google Photos के Trash Folder की ओर देख सकते हैं।  यह किसी को नहीं पता होता कि Photo हटाने के लिए किस Gallery App का इस्तेमाल किया गया था।

गूगल फोटो से फोटो कैसे रिकवर करें (How to Recover Photos From Google Photos)

  • अपने Smartphone पर Google Photos Open कीजिए।
  • फिर उसके बाद नीचे की ओर Navigation Bar से Library Tab को Select कीजिए।
  • फिर Top में आपको 4 Option नजर आएंगे, उसमें से Bin को Select करें।
  • अब आप यहां पर अपनी Delete की गई Photo को Specifically Recover कर सकते हैं, चाहे वह Local हो या फिर Cloud से हो।

क्लाउड करें चेक (Check Cloud)

  • कई बार Photo Local Storage से Delete कर दी जाती हैं, लेकिन उनका Backup Cloud में ले लिया जाता है। ऐसी स्थिति में Android Smartphone सबसे आसान Cloud Backup Service है।
  • Google Photos है जो सभी Smartphone पर pre-installed मिलती है।
  • इसलिए आपको Google Photos पर जाना है और Photo को देखना है। फिर Delete किए गए Photo को Cloud या Google Drive पर Safe Backup के लिए पा सकते हैं। Users Desktop पर photos.google.com पर जा सकते हैं। जहां पर Users की Google ID से Connect हर Backup Photo मिल जाएंगी। इस प्रकार Photo को देखना काफी आसान हो जाता है।

ALSO READ| OIS क्या है और कैसे काम करता है? फोटो को कैसे शानदार बनाता है