Best CNG Cars With Sunroof: सनरूफ के साथ CNG, अब माइलेज और फीचर्स का बंपर कॉम्बो!

Best CNG Cars With Sunroof: CNG वाली गाड़ियों का चलन, पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों से काफी कम होता है. लेकिन, पहले CNG वाली गाड़ियों में ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते थे. कंपनियां आमतौर पर कम फीचर वाली गाड़ियों में ही CNG किट देती थीं. पर अब चीज़ें बदल रही हैं. अब कंपनियां माइलेज के साथ-साथ फीचर्स का भी ध्यान रख रही हैं. ऐसी कई गाड़ियां मार्केट में आ गई हैं, जो CNG किट के साथ भी अच्छे फीचर्स देती हैं. कुछ गाड़ियों में तो सनरूफ भी मिलने लगा है. आजकल सनरूफ वाली गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा है. तो, चलिए आपको ऐसी चार गाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके CNG वाले वेरिएंट में सनरूफ आता है.

Tata Altroz CNG (Best CNG Cars With Sunroof)

टाटा अल्ट्रोज़ एक प्रीमियम हैचबैक है. कंपनी ने इसका CNG वर्जन मई 2023 में Launch किया था. यह सिंगल-पेन सनरूफ के साथ आती है. टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी की कीमत ₹7.6 लाख से ₹10.65 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर और ऑटोमैटिक AC हैं.

Tata Punch CNG

अल्ट्रोज़ की तरह, पंच के सीएनजी वेरिएंट में भी सनरूफ दिया गया है. पंच सीएनजी की कीमत ₹7.23 लाख से ₹9.85 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. सनरूफ इसके Accomplished Dazzle S CNG Variant में मिलता है, जिसकी कीमत ₹9.85 लाख है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, डुअल फ्रंट एयरबैग, ऑटोमैटिक AC, ABS with EBD और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप हैं.

Hyundai Exter CNG

हुंडई क्रेटा सीएनजी में भी सनरूफ मिलता है. इसका SX सीएनजी वेरिएंट सिंगल-पेन सनरूफ के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत ₹9.16 लाख (एक्स-शोरूम) है. यह सीएनजी लाइनअप का टॉप वेरिएंट है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक AC, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.

Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza CNG में भी सनरूफ मिलता है। इसके दूसरे टॉप ZXi CNG वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ आता है, जिसकी कीमत ₹12.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और apple carplay के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। एसयूवी में automatic ac और 6-स्पीकर ARKAMYS साउंड सिस्टम भी है।

ALSO READ| MG Hector Blackstorm Edition Price in India: स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन, जानिए कीमत और फीचर्स

ALSO READ| 5 Best Mileage Cars in India 2024: पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान? ये 5 कारें देंगी आपको शानदार माइलेज