Whatsapp में अब बिना Number Share किए Chat करने का Unique Username Option: अभी Development फेज में ये Feature जल्द होगा उपलब्ध

Whatsapp में जल्दी होगा Username Set करने का Option: अपने Account के लिए Unique Username Set कर सकेंगे। WABetaInfo Report के मुताबिक, whatsapp user experience और Privacy को और बेहतर बनाने के लिए नए Feature को लाने पर काम कर रहा है, जो Version 2.23.11.15 के Development फेज में है।

Whatsapp के नए Feature को User अपने App के Setting के Profile Section में मिलेगा। इसके बाद, Whatsapp Account की पहचान के लिए Mobile Number पर निर्भर रहने के बजाय, उन्हें Unique Username Option भी चुनने का विकल्प मिलेगा।

READ ALSO|Police विभाग में 12वीं Pass के लिए 700 भर्ती

Number Share  किए बिना Chat  कर सकेंगे User

Report के अनुसार, इस नए Feature के Rollout के बाद सभी Whatsapp User अब एक दूसरे के साथ Number Share किए बिना Chat कर पाएंगे। लेकिन, यह Feature कैसे काम करेगा और User कितनी बार अपने User Name को बदल सकेंगे, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है।

अनुमान है कि जल्द ही इस Feature को Beta Tester को Update के माध्यम से प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद इस Feature के बारे में अधिक जानकारी सामने आ सकती है।

Whatsapp द्वारा हाल ही में Rollout किए गए Message Edit और Chat Locking Feature

Whatsapp ने हाल ही में Message Edit और Chat Locking Feature Rollout किया है। Message Edit Feature में User भेजे गए Message को 15 Minute तक Edit कर सकते हैं।

इसके साथ ही Chat Lock Feature के जरिए User अब किसी Group या Individual Chat को Lock कर सकेंगे। इस Feature को Enable करने के बाद, User अपनी Chat का Access सिर्फ अपने Device Pin या Biometrics Lock का उपयोग करके कर पाएंगे।

Message Edit करने की Process:

  • Whatsapp पर Message Edit करने के लिए Message पर Long Press करना पड़ेगा।
  • Menu में आए Edit Option पर Click कर Message में Change किया जा सकेगा।
  • Message में ‘Edited’ लिखा दिखाई देगा, ताकि सामने वाले को इसकी  जानकारी रहे।

Chat Lock Feature के जरिए Chat को Lock और Hide कैसे करें?

  • सबसे पहले इस Feature के लिए Whatsapp को Latest Version में Update करें।
  • इसके बाद Whatsapp को Open करें।
  • अब उस Chat पर जाएं, जिसे आप Lock और Hide करना चाहते हैं।
  • उस Chat वाले Account की Profile Picture पर Tap करें।
  • अब आपको Disappearing Message के नीचे नया Chat Lock Feature लिखा दिखाई देगा, उस पर Click करें, जिसके बाद Chat Lock हो जाएगा।
  • इसी तरह आप अन्य Chat को भी Lock और Hide कर सकते हैं।

Lock और Hide Chat को Access कैसे करें?

  • Whatsapp Open करें।
  • अब App के Home Page में मौजूद Chat को नीचे की तरफ Scroll करें।
  • इसके बाद एक Secret Folder दिखाई देगा, जिसपर Tap करना है।
  • अब Password डालें या Finger print लगाएं, जिसके बाद आप Chat को Access कर पाएंगे।

Whatsapp के Facts

  • Whatsapp को America के Jan Koum और Brian Acton ने 24 February 2009 को बनाया था।
  • India में यह 2010 में आया, आज देश में 487 Million से अधिक User है।
  • दुनियाभर में Whatsapp के Monthly User 2.24 Billion से अधिक है।
  • 500 Crore से अधिक बार Play Store से Download किया जा चुका है।
  • 200 Crore से अधिक बार Apple Store से Download किया जा चुका है।
  • Play Store से 8वा सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला App है।
  • Whatsapp में एक दिन में 1 अरब से अधिक Message भेजे जाते है।
  • Whatsapp China, Iran, Syria, North Korea और Cuba में Ban है।
  • Whatsapp के 70% User रोजाना App को Check करते है।‘
  • Whatsapp के लिए सिर्फ 55 कर्मचारी (engineer) काम कर रहे है।

READ ALSO|POCO F5 5G Smartphone: Price in India.

Scroll to Top