Reliance Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कई बेहतरीन प्लान्स ऑफर करता है. जियो के प्रीपेड नेटवर्क में इतने सारे ऑप्शन हैं कि यूजर्स Airtel और Vodafone-Idea की तुलना में Jio का नेटवर्क इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं. आज हम आपको Jio के ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको डेली डेटा लिमिट के अलावा अतिरिक्त डेटा भी मिलता है.
Table of Contents
ToggleJio Rs 398 Plan (Reliance Jio Recharge Plans)
रिलायंस जियो का एक प्रीपेड प्लान रु 398 का आता है. इस प्लान की वैधता 28 दिन की है और यह आपको रोज़ 2 GB इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन देता है. इस सब के अलावा, इस प्लान में आपको अतिरिक्त 6 GB डेटा भी मिलता है और इसकी वैधता भी 28 दिन की है.
अगर आपका रोज़ का डेटा खत्म हो जाता है, तो आप अपने आप 6GB अतिरिक्त डेटा इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. यह 6GB डेटा अगले दिन रात 12 बजे, यानी नए डेटा लिमिट शुरू होने के साथ ही रुक जाएगा. ऐसे प्लान जिनमें अतिरिक्त डेटा मिलता है, वो उन यूजर्स के लिए बहुत अच्छे हैं जो ज़्यादा इंटरनेट चलाते हैं.
जियो के इस प्लान में यूज़र्स को SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Chaupal, Hoichoi, Planet Marathi, SunNXT, Docubay, Epic On, Kanchha Lannka, JioTV, और JioCloud की मुफ्त सुविधा भी मिलती है.
Feature | Details |
Price | ₹398 |
Validity | 28 Days |
Voice Calls | Unlimited |
SMS/day | 100 |
DailyData | 2GB |
Extra Data | 6GB |
Jio Rs 749 Plan
जियो की इस लिस्ट में अगला प्लान 749 रुपये का है, जिसकी वैधता 90 दिन है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और रोज 2GB डेटा मिलता है. इस सबके अलावा आपको इस प्लान में 20GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. यानी कुल मिलाकर आप 90 दिनों में 2GB डेली डेटा के साथ साथ 20GB अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
इस प्लान के साथ आपको Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud की सुविधा भी मिलती है. यानी आप इन ऐप्स पर फिल्में, शो और दूसरा मनोरंजन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं. इतना ही नहीं, इस समय इस प्लान में Jio Unlimited True 5G की सुविधा भी उपलब्ध है. (ध्यान दें कि Jio Unlimited True 5G की उपलब्धता आपके क्षेत्र और डिवाइस पर निर्भर करती है).
Feature | Details |
Price | ₹749 |
Validity | 90 Days |
Voice Calls | Unlimited |
SMS/day | 100 |
DailyData | 2GB |
Extra Data | 20GB |
Jio Rs 1198 Plan
जियो का 1198 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें आपको रोज़ाना 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी आप 84 दिनों तक इन सब फायदों का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान में आपको 18GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. यानी कुल मिलाकर आप 84 दिनों में रोज 2GB डेली डेटा के साथ साथ 18GB अतिरिक्त डेटा का फायदा उठा सकते हैं.
इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Amazon Prime Video Mobile, Disney Plus Hotstar, Jio Cinema Premium, Zee5, Sony Liv सहित कुल 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इन सबके अलावा आपको इस प्लान में Jio Unlimited True 5G की सुविधा भी दी जा रही है.
Feature | Details |
Price | ₹1198 |
Validity | 84 Days |
Voice Calls | Unlimited |
SMS/day | 100 |
DailyData | 2GB |
Extra Data | 18GB (6GB x 3 voucher) |
Jio Rs 4498 Plan
जियो की इस लिस्ट में अगला प्लान पूरे एक साल यानी 365 दिनों का है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेटा के साथ कुल 78GB एक्सट्रा डेटा मिलता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जो हर महीने रिचार्ज कराना पसंद नहीं करते और एक बार में पूरे साल का रिचार्ज करा लेना चाहते हैं.
जियो का ये साल वाला प्लान काफी फायदेमंद है. ना सिर्फ ये पूरे साल चलता है बल्कि इसके साथ आपको कई और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान में आपको Disney Plus Hotstar, Amazon Prime Mobile, Sony Liv, Zee5, Jio Cinema Premium सहित कुल 14 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इन सबके अलावा आपको इस प्लान में Jio Unlimited True 5G की सुविधा भी दी जा रही है.
Feature | Details |
Price | ₹4498 |
Validity | 365 Days |
Voice Calls | Unlimited |
SMS/day | 100 |
DailyData | 2GB |
Extra Data | 78GB (6GB x 13 voucher) |
ALSO READ| Adani Green Energy Plant: 538 वर्ग किलोमीटर में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लांट!
ALSO READ| DTC Bus WhatsApp Ticket Booking: दिल्ली में DTC बस की टिकट बुक करें वॉट्सऐप पर, जानें प्रोसेस