Realme Buds Air 6 Pro Launched: Realme ने आज अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 के साथ True Wireless ईयरबड्स, Realme Buds Air 6 Pro को भी भारत में लॉन्च कर दिया है. ये ईयरबड्स 50dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), 40 घंटे की बैटरी लाइफ, डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी और कई अन्य फीचर्स के साथ आते हैं. आइए डालते हैं एक नजर Realme Buds Air 6 Pro की कीमत और खूबियों पर.
Table of Contents
ToggleRealme Buds Air 6 Pro Price or Availability in India
Realme Buds Air 6 Pro की सेल भारत में 27 जून से शुरू होगी. इसकी कीमत ₹4,999 है, लेकिन बैंक ऑफर और अतिरिक्त डिस्काउंट के बाद यह घटकर ₹4,199 हो जाती है. कलर ऑप्शन के मालमे में ईयरबड्स Silver Blue और Titanium Twilight Colors में उपलब्ध हैं. ईयरबड्स को realme.com, Flipkart और पूरे भारत में realme स्टोर्स पर बेचा जाएगा.
Realme Buds Air 6 Pro Specifications
Active Noise Cancellation (ANC): ये खास टेक्नोलॉजी आपके आसपास की अवाजों को खत्म करने में मदद करती है, ताकि आप अपने म्यूजिक, ऑडियोबुक या कॉल पर ध्यान लगा सकें. Realme का दावा है कि Buds Air 6 Pro 50 डेसिबल (dB) तक के नॉयज को खत्म कर सकता है.
Long Battery Life: लंबे समय तक अपने पसंदीदा गानों का मजा लें! Realme का कहना है कि ईयरबड्स ANC के बिना 10 घंटे तक और ANC के साथ 7.5 घंटे तक चल सकते हैं. चार्जिंग केस के साथ Buds Air 6 Pro 40 घंटे तक चल सकता है. यह ढेर सारा म्यूजिक, पॉडकास्ट या मूवी का मजा लेने के लिए काफी है.
Crystal Clear Sound: Realme Buds Air 6 Pro के अंदर खास ड्राइवर होते हैं जो बेहतरीन और साफ आवाज देते हैं. बेहतर लिसनिंग एक्सपीरियंस के लिए ये हाई-रेज ऑडियो के साथ LDAC कोडेक को सपोर्ट करते हैं. साथ ही, इसमें 360-डिग्री स्पैशियल ऑडियो का फीचर भी है.
Other Features: Realme Buds Air 6 Pro वाटर रेसिस्टेंट हैं, इसलिए बारिश में फंसने या जिम में पसीना आने की चिंता करने की कोई बात नहीं है.
ALSO READ| Infinix Note 40 Pro 5G Review: स्टाइलिश और दमदार 5G फोन, जानिए क्या है खास इस फोन में