Site icon HBP News

DTC Bus WhatsApp Ticket Booking: दिल्ली में DTC बस की टिकट बुक करें वॉट्सऐप पर, जानें प्रोसेस

DTC bus WhatsApp ticket booking

DTC bus WhatsApp ticket booking: दिल्ली में यात्रा अब और आसान हो गई है! DTC बस यात्री अब सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। यह नई सेवा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है, और यूजर को एक बार में छह टिकट बुक करने की अनुमति देती है। साथ ही, नियमित यात्री शॉर्टकट सुविधा के साथ समय बचा सकते हैं। यह सुविधा पूरे दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है और QR कोड पर आधारित है.

वॉट्सऐप पर बुक करें DTC बस की टिकट

बढ़िया खबर! दिल्ली वालों, अब आप वॉट्सऐप के जरिए DTC Bus की टिकट बुक कर सकते हैं. जी हाँ, वॉट्सऐप ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में डीटीसी बस से सफर करने वाले यात्री अब चैटबॉट के जरिए सीधे टिकट बुक और खरीद सकते हैं. इसकी खास बात ये है कि ये सर्विस पूरे दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है और QR कोड पर आधारित है.

DTC Bus WhatsApp Ticket Booking Number

इस सर्विस के साथ ही, DTC पूरे देश की पहली सरकारी परिवहन सेवा बन गई है जिसे वॉट्सऐप पर टिकट बुकिंग की सुविधा मिली है. अगर आप भी इस नई सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ दो चीज़ें करनी होंगी. पहली, आप या तो QR कोड स्कैन कर सकते हैं या फिर दूसरी, +91 8744073223 नंबर पर “Hi” लिखकर मैसेज भेज सकते हैं. हर किसी को आसानी हो, इसलिए वॉट्सऐप ने ये सर्विस हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में शुरू की है.

व्हाट्सऐप से डीटीसी टिकट बुक करने का प्रोसेस

एक बार में बुक कर सकते हैं इतने Ticket

वॉट्सऐप पर मिलने वाली इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप एक बार में छह टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप किसी एक ही रास्ते पर बार-बार सफर करते हैं तो आपके लिए शॉर्टकट की सुविधा भी मौजूद है. इसका मतलब है कि आपको बार-बार सोर्स स्टेशन व डेस्टिनेशन चुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली में पहले से ही मेट्रो की टिकट बुकिंग वॉट्सऐप पर उपलब्ध है.

ALSO READ| Swiggy Changes Registered Name: Swiggy ने बदला नाम, IPO लाने की तैयारी में जुटी कंपनी

Exit mobile version