Discount Offer on Tata-Jeep Cars: नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! इस जून में, टाटा मोटर्स और जीप दोनों ही अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। टाटा नेक्सॉन पर आपको पूरे 1 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. जीप ने भी अपनी कंपास गाड़ी के प्राइस को 1.7 लाख रुपये तक कम कर दिया है. चलिए जानते हैं कि ये ऑफर कितने समय तक और कौन-से वेरिएंट्स पर वैलिड है.
Table of Contents
Toggleटाटा नेक्सन के हुए पूरे सात साल
टाटा नेक्सन को लॉन्च हुए 7 साल हो चुके हैं. टाटा ने अपनी पॉपुलर नेक्सॉन कार को सितंबर 2017 में लॉन्च किया था. तब से अभी तक इस कार की बिक्री काफी अच्छी चल रही है। कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में उतारा है. अलग-अलग वैरिएंट के लिए अलग-अलग छूट दी जा रही है।
टाटा नेक्सन पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट
टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर नेक्सॉन एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. लेकिन यह डिस्काउंट आप कौनसा मॉडल चुनते हैं, उसके ऊपर निर्भर करता है. गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग छूट मिल रही है.
Variant | Discount |
Smart | ₹16,000 |
Smart+ | ₹20,000 |
Smart+ S and Pure S | ₹40,000 |
Pure and Pure S (diesel) | ₹30,000 |
Creative, Fearless, Fearless+, Fearless S, Fearless + S | ₹60,000 |
Creative+ | ₹80,000 |
Creative+ S | Up to ₹1 lakh |
Jeep Compass के घटे दाम
Jeep Compass जिप की एक एंट्री लेवल एसयूवी गाड़ी है। हाल ही में, जिप ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव किया है, जिसमें इस गाड़ी के शुरुआती वेरिएंट Sport की कीमत में 1.7 लाख रुपये की कटौती की गई है। अब इसकी कीमत 18.99 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 20.69 लाख रुपये थी। हालांकि, इसके बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में 14000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
ALSO READ| Tata Nexon EV EMI Plan: मात्र ₹30,606 की ईएमआई पर खरीदें टाटा नेक्सन ईवी, जानिए कैसे