Azim Premji Gifted 1 Crore Shares: Wipro के संस्थापक Azim Premji ने अपने दोनों बेटों को कंपनी के करीब 1 crore shares तोहफे में दिए हैं। इन शेयरों की कीमत 500 करोड़ रुपये है. उनके बच्चों के नाम Rishad Premji और Tariq Premji हैं और उन्होंने यह तोहफा दिया है।
Table of Contents
Toggleउपहार में दिए गए शेयर Wipro की शेयर पूंजी का 0.20% हैं (Azim Premji Gifted 1 Crore Shares)
मिली जानकारी के मुताबिक, Azim Premji द्वारा अपने बच्चों को दिए गए ये शेयर विप्रो की शेयर पूंजी का 0.20% हैं. Azim Premji ने अपने बेटे Rishad Premji को विप्रो के 51,15,090 equity shares गिफ्ट किए हैं। Tariq Premji को भी इतने ही शेयर तोहफे में दिए गए हैं.
Wipro में Rishad और Tariq Premji की हिस्सेदारी 0.13% हुई
Rishad Premji वर्तमान में विप्रो के चेयरमैन हैं। तो, Tariq Premji Wipro Enterprises के कार्यकारी निदेशक हैं। इस लेन-देन के परिणामस्वरूप कंपनी के कुल प्रमोटर और प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस सौदे के बाद Azim Premji की विप्रो में हिस्सेदारी घटकर 4.3% रह गई है. साथ ही Rishad Premji और Tariq Premji की हिस्सेदारी बढ़कर 0.13% हो गई है.
प्रेमजी परिवार की हिस्सेदारी कितनी है?
विप्रो में प्रेमजी परिवार के सदस्यों की कुल हिस्सेदारी 4.43% है. इसमें Azim Premji की पत्नी Yasmin Premji की 0.05% हिस्सेदारी भी शामिल है. पिछले साल दिसंबर तक विप्रो में प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 72.90% थी.
कंपनी का मार्केट कैप 2,48,185.23 करोड़ रुपये है
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार (25 January) को विप्रो का शेयर 478 रुपये पर बंद हुआ. आज दोपहर बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.69% की गिरावट के साथ 474.70 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,48,185.23 करोड़ रुपये है. विप्रो के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 526.45 रुपये पर पहुंच गए। यह स्तर 15 January को पहुंचा था. वहीं, 17 April 2023 को इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 351.85 रुपये था। विप्रो का शेयर 2 रुपये अंकित मूल्य पर कारोबार कर रहा है।
ALSO READ| Citroen C3 Aircross Automatic: Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक की बुकिंग शुरू, कब शुरू होगी बिक्री?