Site icon HBP News

5 Best Mileage Cars in India 2024: पेट्रोल के बढ़ते दामों से परेशान? ये 5 कारें देंगी आपको शानदार माइलेज

5 Best Mileage Cars in India 2024

5 Best Mileage Cars in India 2024: अगर आप भी अच्छी माइलेज वाली नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको ऐसी ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किफायती दामों में अच्छी माइलेज देती हैं.

Maruti Wagon R (5 Best Mileage Cars in India 2024)

Image Source- Cardekho

भारत में Maruti Wagon R की अच्छी बिक्री होती है। इसमें दो इंजन ऑप्शन हैं – 998 cc और 1197 cc। छोटा इंजन 5300rpm पर 55.92bhp की ताकत देता है। वैगन आर पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में आती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी पेट्रोल पर 25.4 किमी प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.73 km/kg देती है।

Honda City Hybrid

Image Source- Cardekho

Honda City Hybrid Sedan में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन (98PS/127Nm) इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जो इंजन के साथ मिलकर 126PS/253Nm का आउटपुट जेनरेट करती है। इसमें ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। माइलेज की बात करें तो यह 27.13 kmpl है। होंडा ने सिटी के पावरट्रेन को नए आरडीई मानदंडों के अनुसार अपडेट किया है।

Maruti Celerio

Image Source- Cardekho

Maruti Suzuki Celerio दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें 67PS/89Nm का 1 लीटर डुअलजेट पेट्रोल और 56PS/82Nm का 1 लीटर सीएनजी इंजन शामिल है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है और साथ ही ऑटोमैटिक ऑप्शन के लिए AMT भी मिलता है। माइलेज की बात करें तो यह पेट्रोल पर 26.68 kmpl और सीएनजी पर 35.50 km/kg देती है।

Maruti Alto K10

Image Source- Cardekho

Alto K10 में 1 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन (67PS/89Nm) लगा है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स वाली Alto K10 24.39 kmpl और एएमटी वाली 24.90 kmpl चलती है. सीएनजी ऑप्शन में ये कार 33.85 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।

Maruti S-Presso

Image Source- Cardekho

Maruti S-Presso में 1.0-लीटर K10B BS6 पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 68PS की पावर जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ, यह इंजन 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एएमटी ऑप्शन केवल S-Presso के पेट्रोल मॉडल में ही मिलता है। सीएनजी वाली S-Presso 32.73 km/kg का माइलेज देती है और पेट्रोल वाली 21.7 kmpl का माइलेज देती है।

ALSO READ| New-Gen Honda Amaze 2024: पेट्रोल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

ALSO READ| Volkswagen Cars April 2024 Discount: Tiguan, Taigun और Virtus, Volkswagen कारों पर बंपर ऑफर!

Exit mobile version