4062 पदों पर Vacancy: 12वीं से Graduate तक Apply कर सकेंगे, 2 लाख तक मिलेगी Salary.

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। National Testing Agency ने देशभर के Eklavya Model Residential School में 4,000 से ज्यादा पदों की Vacancy जारी की है। इसमें Teaching और Non-Teaching पदों की भर्तियां शामिल हैं। उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए Eklavya Model Residential School की आधिकारिक Website emrs.tribal.gov.in पर जाकर 18 August तक Online Apply कर सकते हैं।

Salary

देशभर में Eklavya Model Residential School की वैकेंसी में Selection होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 30,000 रुपए से शुरू होकर 2 Lakh 9200 रुपए तक की Salary दी जाएगी।

ALSO READ| Income Tax Slab: Salary 3, 5, 7 या 10 लाख है, क्या Income Tax लगेगा या नहीं?

Age Limit

Eklavya Model Residential School में निकली 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार Apply कर सकते हैं।

Selection Process

Eklavya Model Residential School में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का Selection Written Test, Skill Test और Document Verification के आधार पर किया जाएगा।

Vacancy Details

  • Principal – 303 पद
  • Post Graduate Teacher– 2266 पद
  • Accountant– 361 पद
  • Junior Secretariat Assistant– 759 पद
  • Lab Attendant– 373 पद

Qualification

Principal

303 पदों पर Principal की भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए योग्यता के रूप में Master Degree, B.Ed, Vice Principal, PGT, TGT के तौर पर कम से कम 12 साल का अनुभव आवश्यक होता है। इस पद के लिए Age Limit अधिकतम 50 साल तक रखी गई है।

PGT

2266 पदों पर PGT की भर्ती की जाएगी। इसके लिए योग्यता में Post Graduation और B.Ed का होना अनिवार्य है। इन पदों की Age Limit 40 साल तक रखी गई है।

Accountant

361 पदों के लिए Accountant की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार के पास Commerce की Degree होना आवश्यक है। इन पदों की अधिकतम Age Limit 30 साल रखी गई है।

ALSO READ| Driving License Smartphone में कैसे रखें?

Junior Secretariat Assistant

759 पदों के लिए Junior Secretariat Assistant की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 12वीं Pass होना आवश्यक है। साथ ही, English Typing में कम से कम 35 शब्द Per Minute या Hindi Typing में 30 शब्द Per Minute की Speed से होना भी आवश्यक है। इन पदों की अधिकतम Age Limit 30 साल तक रखी गई है।

Lab Attendant

373 पदों के लिए lab attendant की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं Pass की Mark Sheet और Lab Technician में Diploma Certificate या 12वीं Science Subject के साथ Pass होना आवश्यक है। इन पदों की अधिकतम Age Limit 30 साल तक रखी गई है।

Selection Process

इन पदों पर Selection के तहत पहले तीन घंटे की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद Interview और आखिर में Document Verification किया जाएगा। सभी Step Pass करने वाले Candidates का Selection ही Final होगा।

Application Fee

भर्ती प्रक्रिया में Principal के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपए की Fees देनी होगी। वहीं, PGT के पद के लिए आवेदन करने के लिए 1500 रुपए की Fees देनी होगी। इसी तरह, Non-Teaching Staff के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए की Fees देनी होगी।

Application Process

  •     Official Website emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
  •     सभी जानकारी दर्ज करें और Fees का भुगतान करें।
  •     Submit Button पर Click करें।
  •     आगे की जरूरत के लिए आवेदन का Form एक Print लेकर रखें।

आवेदन करने से पहले Official Notification जरूर पढ़े..

Scroll to Top